Windows, Mac और Linux पर क्रोम एप्स नहीं करेगी काम

  • Windows, Mac और Linux पर क्रोम एप्स नहीं करेगी काम
You Are HereGadgets
Saturday, August 20, 2016-2:32 PM

जालंधर: गुगल ने घोषणा की है कि क्रोम एप्स का स्पोर्ट सिर्फ क्रोम ओ. एस. तक ही सीमित रखेंगे। इस से पहले क्रोम एप्स विंडोज, मैक और ल्यूनैकस प्लेटफॉर्म्स पर चल सकतीं था परन्तु इस घोषणा के बाद गुगल इन प्लेटफॉर्म्स से अपना स्पोर्ट हटा देगी। 2017 के अर्ध तक क्रोम वैब्ब स्टोर में इन ऑपरेटिंग सिस्टम्स के लिए क्रोम एप्स डिस्प्ले होनीं बंद हो जाएंगी और 2018 तक क्रोम ए्पस विंडोज, मैक और ल्यूनिकस पर लोड होनीं बंद हो जाएंगी। इस के साथ थीम्स और एक्सटेंशन्स पर कोई असर नहीं होगी। 

 

सुनने में यह फैसला काफी बड़ा लगता है परन्तु गुगल के आंकड़ों की बात करें तो बहुत कम लोग हैं जो क्रोम एप्स का प्रयोग करते हैं। क्रोम एप्स 2 तरह की हैं पैकेज्ड एप्स और होस्टेज एप्स। वर्तमान में 1 प्रतिशत विंडोज, मैक और ल्यूनिकस यूजर क्रोम पैकेज्ड एप्स का प्रयोग करते हैं। 


Latest News