साफ-सफाई के मामले में जिंदल विश्वविद्यालय रहा सबसे टॉप पर

  • साफ-सफाई के मामले में जिंदल विश्वविद्यालय रहा सबसे टॉप पर
You Are Hereeducation and jobs
Thursday, September 14, 2017-3:17 PM

जालंधरः हरियाणा के सोनीपत में ओ पी जिंदल विश्वविद्यालय को देश की सबसे साफ सुथरी विश्वविद्यालय घोषित किया गया है जबकि तमिलनाडु के इरोड में कोंगू आर्टस एंड साइंस कालेज सबसे स्वच्छ कालेज पाया गया है। तकनीकी संस्थानों में तमिलनाडु के कोयंबटूर के अमृता विश्वविद्यालय को सबसे साफ सुथरा तथा सरकारी संस्थानों में उत्तराखंड के पंतनगर में जी बी पन्त कृषि विश्वविद्यालय को सबसे सबसे स्वच्छ पाया गया है।

 

देश में पहली बार शैक्षणिक संस्थानों की सफाई रैंकिंग में ये परिणाम आए हैं। इस रैंकिंग में 3500 संस्थानों ने भाग लिया था जिनमे से 174 संस्थानों का चयन किया गया। उनमें से 25 संस्थानों को पुरूस्कार के लिए चुना गया। मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने आज यहां एक समारोह में पहली सफाई रैंकिंग की घोषणा करते हुए पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने उन्नत भारत योजना के तहत शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा गोद लिए गए 5 गाँव की सफाई के लिए भी पुरस्कार प्रदान किए।
 


Latest News