15.6 इंच की डिस्प्ले से लैस है HP का Omen 15 लैपटॉप

  • 15.6 इंच की डिस्प्ले से लैस है HP का Omen 15 लैपटॉप
You Are HereGadgets
Tuesday, November 21, 2017-4:05 PM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी एचपी ने अपना नया लैपटॉप Omen 15 को लांच किया है। एचपी Omen 15 लैपटॉप की कीमत  80,990 रुपए है। इस लैपटॉप को पांच वेरियंट्स में पेश किया गया है, जिनमें CE070TX, CE071TX, CE072TX, CE073 टीएक्स, और सीई074 टीएक्स शामिल है।  

 

एचपी Omen 15 के फीचर्सः

एचपी Omen 15 लैपटॉप में 15.6 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूूशन 1920x1080 पिक्सल्स है। लैपटॉप में इंटेल कोर i7-7700HQ क्वाड-कोर प्रोसैसर लगा है, जो 2.5GHz की स्पीड को सपोर्ट करता है। इसमें 8जीबी रैम दी गई है, जिसे 16जीबी तक बढाया जा सकता है। इसके अलावा गेम्स को खेलने के लिए 2GB GDDR5 Nvidia GeForce GTX 1050 GPU दिया गया है, जो अापके एक्सपीरियस को और भी बेहतर बना देगा। जानकारी के मुताबिक, इसका एक higher वेरियंट भी मार्केट में उपलब्ध होगा जो 16GB DDR4 RAM, 1TB इंटर्नल स्टोरेज को सपोर्ट करेगा। इस वेरियंट में अलग से 6जीबी  GDDR5 Nvidia GeForce GTX 1060 GPU दिया गया होगा। इन दोनो ही मौजूदा व अाने वाले वेरियंट्स में फाइल्स को सेव करने के लिए यूजर्स को 1जीबी इंटर्नल स्टोरेज मिलेगी। 

 

कनैक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटुथ, तीन यूएसबी 3.1, यूएसबी टाइप-सी कनेक्टर, एचडीएमआई आउटपुट, हैडफ़ोन जैक, एसडीकार्ड रीडर, मिनी डिस्प्ले पोर्ट की सुविधा दी गई है और एचपी Omen 15 लैपटॉप विंडोज 10 पर अधारित है। 

 
 


Latest News