होंडा ने भारत में लॉन्च किया 2017 मॉडल CBR650F

  • होंडा ने भारत में लॉन्च किया 2017 मॉडल CBR650F
You Are HereGadgets
Tuesday, October 10, 2017-5:55 PM

जालंधर : जापान की वाहन निर्माता कम्पनी होंडा ने अपनी लोकप्रिय स्पोर्टस बाइक CBR650F के 2017 मॉडल को भारत में लॉन्च किया है। इस बाइक की भारत में कीमत 7.3 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है। इसे 22 शहरों में बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा। इसकी बुकिंग्स आज से शुरू हो गई हैं। आपको बता दें कि इस नए मॉडल में BS-IV कम्पलाएंट इंजन तो मिलेगा ही साथ ही कई बदलाव भी देखने को मिलेंगे। 

 

लॉन्च इवेंट
नए CBR650F के लॉन्च इवेंट पर होंडा सेल्स और मार्किटींग के सीनियर वाइस प्रैज़िटैंट युधवीर सिंग गुलेरिया ने कहा है कि CBR सीरीज़ में इस नई बाइक को लॉन्च कर हम काफी खुश हैं। स्पोर्टी स्टाइल देने के साथ इसमें पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए इनलाइन 4 सिलैंडर इंजन लगा है जो इसे चलाते समय राइडर को बेहतरीन अनुभव देगा।

PunjabKesari

 

सेफ्टी का रखा गया खास ध्यान
सेफ्टी के लिए इस बाइक में मैटल पिस्टन से बनाई गई निसान की ड्यूल 320 mm फ्रंट डिस्क ब्रेक्स व रियर में 240 mm डिस्क ब्रेक दी गई है जो तेज़ रफ्तार पर बाइक को कम समय में रोकने में मदद करेगी। इस स्पोर्ट्स बाइक के फ्रंट में 41mm SDBV फ्रंट फोक्स लगे हैं जो बाइक चलाते समय ज्यादा पकड़ बनाने में मदद करते हैं। वहीं इसके रियर में 7 स्टैप अडजस्टेबल मोनो शॉक दिया गया है जो सड़क पर स्थिरता प्रदान करता है।

PunjabKesari

649 सीसी का 4 सिलेंडर इंजन
इस बाइक में 649 सीसी का इनलाइन 4 सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन लगा है जो 85.42 बीएचपी की पावर व 60.4 एनएम का टार्क पैदा करता है। इस इंजन को 6 स्पीड गेयरबॉक्स से लैस किया गया है। यह बाइक भारतीय बाजार में कावासाकी निंजा 650 और बेनेली TNT 600GT को कड़ी टक्कर देगी। 


Latest News