बेहतरीन माइलेज व दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुई 2018 डुकाटी मॉनस्टर 821

  • बेहतरीन माइलेज व दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुई 2018 डुकाटी मॉनस्टर 821
You Are HereGadgets
Tuesday, May 1, 2018-6:09 PM

जालंधर- अपने पावरफुल बाइक्स को लेकर दुनिया भर में जानी जाने वाली कम्पनी डुकाटी ने अपनी नई 2018 डुकाटी मॉनस्टर 821 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस बाइक में कंपनी ने कई शानदार फीचर्स देने के साथ सेफ्टी का भी खास ध्यान रखा है। इसमें 3 राइडिंग्स मोड्स दिए गए हैं जो हर तरह की सड़क पर बाइक को आसानी से चलाने में मदद करेंगे। डुकाटी ने भारत में अपनी इस बाइक की एक्स-शोरुम कीमत 9.51 लाख रूपए है। ये बाइक मई में अंत तक या जून की शुरुआत से ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो जाएगी। माना जा रहा है कि डुकाटी मॉनस्टर 821 भारतीय बाजार में Triumph Street Triple और Kawasaki Z900 को कड़ी टक्कर देगी।

 

108 bhp की पावर 

डुकाटी की इस नई बाइक में 821cc का V-ट्विन इंजन लगा है जोकि 108 bhp की अधिकतम पावर व 86 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

 

PunjabKesari

 

माइलेज

कंपनी ने दावा किया है कि इस नई बाइक की माइलेज 18.5 किमी/घंटा है। जोकि इस सेगमेंट की बाकी बाइक्स से काफी बेहतर है।

 

ब्रेकिंग सिस्टम

कंपनी ने अपनी इस नई बाइक में Brembo M4-32 कैलिपर्स 320 mm डुअल डिस्क्स ब्रेकिस दी हैं वहीं फ्रंट में 245mm सिंगल-डिस्क यूनिट भी दिया गया है।

 

PunjabKesari

 

सेफ्टी फीचर्स 

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बाइक में सेफ्टी पैक 3-लैवल बॉश ABS, 8 लैवल डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल और तीन राइडिंग मोड्स- अरबन, टूरिंग और स्पोर्ट को भी शामिल किया गया हैं। जो उबड़ खाबड़ रास्तों पर भी बाइक चलाने में मदद करेंगे। 


Latest News