भारत में सुजुकी ने लांच की 2018 जिक्सर और जिक्सर SF बाइक्स

  • भारत में सुजुकी ने लांच की 2018 जिक्सर और जिक्सर SF बाइक्स
You Are HereGadgets
Tuesday, March 6, 2018-3:30 PM

जालंधर- जापानी वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी ने भारत में नई 2018 जिक्सर और जिक्सर SF सीरीज़ लांच कर दी है। जिनकी एक्सशोरूम कीमतें क्रमश 80,928 रुपए और 90,037 रुपए हैं। कंपनी ने जिक्सर 2018 और जिक्सर SF को नए कलर्स - कैंडी सोनोमा रैड, मैटेलिक सॉनिक सिल्वर के साथ ग्लास स्पार्कल ब्लैक में पेश किया है।

 

सुज़ुकी मोटरसाइकल इंडिया की सेल्स और मार्केटिंग के ईवीपी संजीव राजशेखरन ने बाइक लॉन्च के मौके पर कहा कि, “जिक्सर स्पोर्टीनेस और यूथ के हिसाब से निर्मित परफैक्ट बाइक है जिसके लिए हमारा ब्रांड जाना जाता है. जिक्सर और जिक्सर SF दोनों ही बाइक्स अपनी राइडिंग की काबीलियम के लिए जानी जाती हैं और हम 2018 सीरीज़ के अंतर्गत आपके लिए उससे भी बेहतर राइड लेकर आए हैं।”

 

PunjabKesari

 

इंजन 

सुज़ुकी जिक्सर 2018 और जिक्सर SF दोनों ही बाइक्स में सुज़ुकी ने 155cc का अल्ट्रा-लाइट इंजन लगाया है जो सुज़ुकी ईको परफॉर्मेंस तकनीक से लैस है। यह सिंगल-सिलेंडर का एयर-कूल्ड इंजन 8000 आरपीएम पर 14.6 बीएचपी की पावर और 6000 अरपीएम पर 14 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने करता है।

 

इसके अलावा  2018 सुज़ुकी जिक्सर SF में इंजन भले ही समान पावर वाला है लेकिन इसके इंजन को फ्यूल-इंजैक्शन तकनीक से लैस किया गया है।

 

ब्रेकिंग सिस्टम

बाइक के अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक फोर्क और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन लगाए गए हैं। इसके साथ ही 2018 जिक्सर और जिक्सर SF के दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं और जिक्सर SF में सिंगल चैनल एबीएस भी दिया गया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बाइक को भारतीय मार्केट से कैसा रिस्पांस मिलता है। 


Latest News