तीन इंजन वैरिएंट के साथ पेश हुआ 21वी सदी का लंब्रेटा स्कूटर

  • तीन इंजन वैरिएंट के साथ पेश हुआ 21वी सदी का लंब्रेटा स्कूटर
You Are HereGadgets
Tuesday, July 11, 2017-3:03 PM

जालंधर- 21वी सदी के पहले लंब्रेटा स्कूटर को वी-स्पेशल नाम के तहत पेश किया गया है। इस स्कूटर की अनोखी क्लासिक डिजाइन प्रसिद्ध ऑस्ट्रियाई डिजाइन फर्म किस्का द्वारा बनाई गई है। वी-स्पेशल को पिछले महीने लंब्रेटा की 70वीं सालगिरह रैली के दौरान पेश किया गया है। कंपनी ने इसमें क्लासिकल डिजाइन और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी दी है। इसके साथ ही इसे तीन इंजन और कई कलर ऑप्शन दिए गए हैं। वी-स्पेशल को तीन वेरिएंट - V50, V125 और V200 में पेश किया गया है।

lambreta

इंजन ऑप्शन:

वी-स्पेशल में तीन इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। वी50 में 49.5cc, फोर स्ट्रोक, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 3.5bhp की पावर और 45kmph की अधिकतम स्पीड जनरेट करता है। वी125 में 124.7cc का इंजन लगा है यह इंजन 10bhp की पावर और 9.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 

वहीं, VS200 में 169cc का इंजन लगा है जो 12bhp की पावर और 12.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वी50 में रियर ड्रम ब्रैक दिए गए हैं। वहीं 125 और 120 में दोनों साइड डिस्क ब्रैक दिए गए हैं। सभी वेरिएंट का इंजन यूरो 4 मानक, फ्यूल इंजेक्शन और CVT गियरबॉक्स से लैस है।


Latest News