लांच हुआ शाओमी Mi 5X का 32GB वेरिएंट, जानें कीमत

  • लांच हुआ शाओमी Mi 5X का 32GB वेरिएंट, जानें कीमत
You Are HereGadgets
Thursday, August 10, 2017-7:50 PM

जालंधरः शाओमी ने पिछले महीने चीन में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 'शाओमी Mi 5X' लॉन्च किया था। अब कंपनी ने चीन में 4GB रैम के साथ शाओमी Mi 5X का 32GB वेरिएंट कम कीमत पर लॉन्च कर दिया है। 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत कंपनी ने 14,285 रूपए रखी है। 

'शाओमी Mi 5X' के स्पेसिफिकेशन

इसमें 5.5-इंच का फुल HD (920 x 1080 पिक्सल्स) क्वर्ड ग्लास डिस्प्ले है। यह डिवाइस 2GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और एड्रिनो 506 GPU के साथ चलता है। यह स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 7.1.1 नोगट ऑपरेटिंग सिस्टम और लेटेस्ट यूजर इंटरफेस MIUI 9 पर आधारित है।

फोटोग्राफी के लिए 12-मेगापिक्सल के साथ डुअल रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 3080mAh की बैटरी है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इस डिवाइस में 4G VoLTE, ब्लूटूथ 4.2, वाईफाई (802.11 b/g/n), GPS, AGS/GLONASS, 3.5मिमी ऑडियो जैक और USB टाइप-C पोर्ट की सुविधा है।


Latest News