लांच हुअा Nokia 3310 का 4G वेरियंट, जानें फीचर्स

  • लांच हुअा Nokia 3310 का 4G वेरियंट, जानें फीचर्स
You Are HereGadgets
Tuesday, January 30, 2018-3:47 PM

जालंधर- HMD ग्लोबल ने नोकिया 3310 फीचर फोन का नया 4G वेरियंट चीन में लांच कर दिया है। कंपनी ने इस फीचर फोन ब्लू और डार्क ब्लैक कलर ऑप्शंस के साथ पेश किया है। हालांकि कंपनी ने नोकिया 3310 4G की कीमत का खुलासा नहीं किया है। उम्मीद है कि ग्लोबल स्तर पर इस फीचर फोन को आगामी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस इवेंट में पेश किया जाएगा। वहीं अभी चीन के बाहर दूसरे बाज़ारों में फोन की उपलब्धता व कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

 

स्पेसिफिकेशंस

इस फोन में स्क्रीन 2.4 इंच की QVGA, रैम 256MB, इंटरनल स्टोरेज 512MB, एक्सपेंडेबल मेमोरी 64GB और बैटरी 1200mAh की दी गई है। जिसके लिए कंपनी का दावा है कि इसमें 15 घंटे की टॉकटाइम क्षमता, 12 दिन स्टैंडबाय, 16 घंटे का MP3 प्लेबैक और 31 घंटे का FM रेडियो प्लेबैक है।

 

इसके अलावा इसमें 4G, VoLTE और वाईफाई हॉटस्पॉट सपोर्ट, माइक्रो USB (2.0), ब्लूटूथ 3.0 और 3.5 मिमी हैडफोन जैक की सुविधा भी दी गई है। 
 


Latest News