5 नए कलर वेरियंट के साथ पेश होगा हुवावे Nova 2 Plus स्मार्टफोन

  • 5 नए कलर वेरियंट के साथ पेश होगा हुवावे Nova 2 Plus स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Wednesday, August 2, 2017-4:18 PM

जालंधरः चीन की स्मार्टफोन कंपनी हुवावे द्वारा इस साल मई में दो नए स्मार्टफोन Nova 2 और Nova 2 Plus को चीन में लांच किया था। जिनमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। कीमत की बात करें तो  Nova 2 की कीमत RMB 2,499 यानि लगभग 23,000 रुपए और Nova 2 Plus की कीमत RMB 2,899 यानि लगभग 27,000 रुपए है। यह स्मार्टफोन ग्रास ग्रीन, रोज गोल्ड, स्टीमर गोल्ड, Aurora ब्लू और Obsidian ब्लैक कलर वेरियंट में लांच किया था। 

जानकारी के अनुसार, हुवावे द्वारा जारी किए गए वीडियो टीजर में Nova 2 Plus को सिल्वर कलर में दिखाया है। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि नया कलर वेरियंट 3 अगस्त को बाजार में लांच किया जाएगा।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया है जिसके उपर 2.5डी कर्व्ड ग्लास मौजूद है। यह स्मार्टफोन आॅक्टाकोर किरीन 659 चिपसेट के साथ माली T830 जीपीयू पर कार्य करता है। इसमें 4जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128जीबी तक का एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं। यह एंड्राइड 7.0 नौगट पर आधारित है।

कैमरे की बात करें तोे इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक 12-मेगापिक्सल और दूसरा 8-मेगापिक्सल का कैमरा है जिसमें एलईडी फ्लैश की सुविधा दी गई है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर 4जी एलटीई, ब्लूटूथ, वाईफाई और यूएसबी टाइप सी पोर्ट उपलब्ध हैं। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,340एमएएच की बैटरी दी गई है।


Latest News