LYF C459 और C451 स्मार्टफोन की कीमतों में 50 प्रतिशत कटौती, जानें नई कीमत

  • LYF C459 और C451 स्मार्टफोन की कीमतों में 50 प्रतिशत कटौती, जानें नई कीमत
You Are HereGadgets
Thursday, October 5, 2017-8:58 AM

जालंधरः रिलायंस जियो ने अपने दो स्मार्टफोन्स- LYF C459 और C451 की कीमतों में 50 प्रतिशत कटौती कर की है। रिर्पोट के मुताबिक, 50 प्रतिशत कटौती के साथ कंपनी ने इन स्मार्टफोन की खरीदी पर 5GB हर महीने डाटा और फ्री प्राइम मेंबरशिप का भी ऑफर दे रही है।

 

पहले कितनी थी कीमत?

रिलायंस जियो के LYF C459 और LYF C451 स्मार्टफोन की कीमत पहले 4,699 और 4,999 रूपए थी, लेकिन 50 प्रतिशत कटौती के बाद इन दोनों स्मार्टफोन्स को अब केवल 2,500 रूपए में खरीदा जा सकता है। बता दें कि LYF स्मार्टफोन्स को 2 अक्टूबर से 22 अक्टूबर के बीच ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से खरीद सकते हैं। 

 

LYF C459 के स्पेसिफिकेशंस

लाइफ के इस फोन में 4.5 इंच का FWVGA डिस्प्ले है, जिसके रेज्योलेशन 480 x 854 पिक्सल्स है, इसपर 2D असाही ग्लास की सुरक्षा भी दी गई है। इसके साथ ही 1.3GHz क्वाड कोर क्वालकोम स्नैपड्रैगन 210 MSM8909 प्रोसेसर, 1GB रैम और एड्रिनो 304 GPU है। एंड्रॉयड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ इसमें 8GB की इंटरनल स्टोरेज क्षमता है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 128GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।

 

कैमरे की बात करें तो इसमें 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा LED फ्लैश के साथ और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन को पावर देने के लिए 2000 mAh की लीथियम-आयन बैटरी है, जिसके लिए कंपनी का कहना है कि इसकी टॉक-टाइम क्षमता 8 घंटे की है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम, 4G/LTE VoLTE, वाई-फाई (802.11 b/g/n), वाई-फाई कॉलिंग, ब्लूटूथ 4.0, GPS, माइक्रो USB 2.0 आदि हैं। 

 

LYF C451 के स्पेसिफिकेशंस 

इस फोन में 4.5-इंच का FWVGA डिस्प्ले है, जिसका रेज्योलेशन 480 x 854 पिक्सल्स है, इसपर 2D असाही ग्लास की सुरक्षा भी दी गई है। इसके साथ ही इसमें 1.3GHz क्वाड-कोर क्वालकोम स्नैपड्रैगन 210 MSM8909 प्रोसेसर, 1GB रैम और एड्रिनो 304 GPU है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इसमें 8GB की इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।


 
फोटोग्राफी के लिए इसमें 5-मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा LED फ्लैश के साथ और 2-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन को पावर देने के लिए 2800mAh की लीथियम-आयन बैटरी है, जिसके लिए कंपनी का कहना है कि इसकी टॉक-टाइम क्षमता 4G नेटवर्क पर 12.5 घंटे की है। कनेक्टिविटी के लिए LYF C451 में डुअल सिम, 4G/LTE VoLTE, वाई-फाई (802.11 b/g/n), वाई-फाई कॉलिंग, ब्लूटूथ 4.1, GPS, माइक्रो USB 2.0 आदि हैं। 
 


Latest News