6 जीबी रैम से लैस BlackBerry अाज लांच करेगी नया स्मार्टफोन

  • 6 जीबी रैम से लैस BlackBerry अाज लांच करेगी नया स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Thursday, June 7, 2018-12:06 PM

जालंधरः कनाडा की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी BlackBerry अाज अपने नए स्मार्टफोन KEY2 को लांच करने जा रही है। कंपनी इस स्मार्टफोन को न्यूयॉर्क में एक इवेंट के दौरान पेश करेगी। KEY2 की बात करें तो यह पिछले साल लांच हुए KEYOne स्मार्टफोन का अपग्रेडेड वर्जन है। कुछ समय पहले सीरियल टिप्सटर Evan Blass ने एक इमेज ट्वीट की थी, जिसमें डिवाइस दिखाई दिया था। इस ट्वीट में जिस तस्वीर को शेयर किया गया था वह KEY2 की थी। इस जानकारी के अनुसार BlackBerry KEY2 को कई कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। 

 

BlackBerry KEY2 के फीचर्सः

इसमें 4.5 इंच की डिस्प्ले हो सकती है, जिसका रेजोल्यूशन 1620×1080 पिक्सल होगा।  क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ इसमें 6 जीबी रैम व 64 जीबी इंटर्नल स्टोरेज हो सकती है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा सैटअप होगा, जिसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी व 12 मेगापिक्सल का सेंकेडरी कैमरा हो सकता है। वहीं, फ्रंट के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा होगा।

 

कनैक्टिविटीः

कनैक्टिविटी की बात करें तो इसमें क्विक चार्ज 3.0, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक सपोर्ट जैसे फीचर्स होगें। एंड्रॉइड 8.1 Oreo पर अाधारित इस स्मार्टफोन में 3,500mAh की बैटरी होगी। 
 


Latest News