3 साल में 93 फीसदी सस्ता हुआ डाटा चार्जः DoT

  • 3 साल में 93 फीसदी सस्ता हुआ डाटा चार्जः DoT
You Are HereGadgets
Saturday, March 31, 2018-9:02 AM

जालंधरः दूसरसंचार विभाग (DoT) का कहना है कि बीते 3 साल में मोबाइल इंटरनेट रेट में 93 प्रतिशत की कमी आई है। जबकि प्रति उपभोक्ता डाटा इस्तेमाल में 25 गुना बढ़ोतरी हुई है। विभाग ने कहा है, ‘ वैश्विक स्तर पर सबसे सस्ती शुल्क दर… यह 2014 में 33 रुपए प्रति जीबी था जो सितंबर 2017 में घटकर 21 रुपए प्रति जीबी रह गया। इसका मतलब यह की टैरिफ में 93 प्रतिशत की कमी आई।

 

उल्लेखनीय है कि रिलांयस जियो के आने के बाद से ही दूरसंचार कंपनियों में डाटा की कीमतों की लड़ाई शुरू हुई। कंपनी ने इस साल कीमतों को 4 रुपए प्रति जीबी प्रति दिन तक ला दिया। गिरते हुए मोबाइल इंटरनेट रेट्स के कारण लोग डाटा यूसेज अधिक करने लगे। 

 

 

दूसरसंचार विभाग के मुताबिक, प्रति सब्सक्राइबर औसत डाटा यूसेज 25 गुना बढ़ गई। 2014 में यह 62MB प्रति महीना था और 2017 में यह 1.6GB प्रति महीना हो गया। यह 1.3 मिलियन जीबी प्रति महीना है। 


Latest News