लांच हुअा Volkswagen Highline का नया वेरियंट

  • लांच हुअा Volkswagen Highline का नया वेरियंट
You Are HereGadgets
Thursday, December 21, 2017-9:03 PM

जालंधर- जर्मनी वाहन निर्माता कंपनी पोलो ने नई Highline Plus कार को लांच कर दिया है। कंपनी ने अपनी इस नई कार को पेट्रोल और डीजल इंजनों में पेश किया है।जिनकी कीमतें क्रमश 7.24 लाख रुपए और 8.78 लाख रुपए है।

 

इंजन 

हाइलाइन प्लस के पेट्रोल वैरिएंट में 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर इंजन लगा है, जो 75 पीएस की पावर और 110 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं डीजल वैरिएंट में 1.5 लीटर का इंजन लगा है, जोकि 90 पीएस की पावर और  230 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस कार के दोनों इंजन वैरियंट को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

PunjabKesari

अन्य फीचर्स 

पोलो हाइलाइन प्लस में16 इंच के व्हील दिए गए हैं और इस हैचबैक कार के केबिन में डार्क ब्लैक और ग्रे कलर का कॉम्बिनेशन दिया गया है। Highline Plus में एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट के साथ 6.5 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है। अब देखना होगा कि कंपनी की इस नई कार को मार्केट से कैसा रिस्पांस मिलता है।


Latest News