Pixel व Nexus स्मार्टफोंस में Oreo अपडेट के बाद आ रही है अलार्म की समस्या

  • Pixel व Nexus स्मार्टफोंस में Oreo अपडेट के बाद आ रही है अलार्म की समस्या
You Are HereGadgets
Monday, September 25, 2017-4:41 PM

जालंधर- हाल ही में एंड्राइड की लेटेस्ट अपडेट Oreo पिक्सल और नेक्सस डिवाइस के लिए उपलब्ध हुई है। वहीं इसके यूजर्स को एक बग का सामना करना पड़ रहा है। इन डिवाइसों में Oreo के अपडेट के साथ ही गूगल अलार्म एप्प में कुछ गड़बड़ी हो गई है। 

 

रिपोर्ट के मुताबिक एक यूजर्स ने बताया कि Oreo के अपडेट के बाद से उसका पिक्सल डिवाइस सही प्रकार से काम नहीं कर रहा है। अगर आपने किसी समय के लिए अपने फोन में अलार्म लगाया है, और वह समय आ गया है, अब आपको इसके बारे में पता चल गया है और आपने अपना अलार्म बंद कर दिया है, लेकिन यह बंद नहीं हो रहा है। हालांकि यह महज कुछ यूजर्स के साथ ही नहीं हुआ है। 


इसके अलावा कुछ यूजर्स का तो यह भी कहना है कि वह अपने काम पर जाने में भी इसकी वजह से  देर हो रहे है। हांलाकि गूगल ने इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।


Latest News