आलोचना के बाद अब फेसबुक न्यूज फीड में नहीं करेगी बदलाव

  • आलोचना के बाद अब फेसबुक न्यूज फीड में नहीं करेगी बदलाव
You Are HereGadgets
Saturday, March 3, 2018-5:11 PM

जालंधरः सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने न्यूज फीड में किए विवादित बदलाव पर यू-टर्न ले लिया है। फेसबुक ने अपने एक ब्लॉग में लिखा, ‘सर्वे के दौरान लोगों ने दो टैब होने पर नाराजगी जताई है। लोग दो अलग-अलग फीड नहीं देखना चाहते हैं।’ फेसबुक ने करीब 4 महीने पहले न्यूज फीड में बदलाव किया था। 

 

Image result for news feed feature

 

आपको बता दें कि इस बदलाव का मकसद फैमिली और फ्रेंड के पोस्ट को ज्यादा तरजीह देना था और न्यूज फीड में कम खबरें दिखाना था। फेसबुक ने अब इस टेस्टिंग को बंद करने का ऐलान कर दिया है। 

 

इसके अलावा आपको बता दें कि फेसबुक ने हाल ही में अभी अपने नए फीचर फेस रिकॉग्निशन लाइव को लांच किया है। इस फीचर में यूजर्स की फोटो अपलोड होने पर उसे नोटिफिकेशन मिलेगा लेकिन इसके लिए यूजर्स को एक सेटिंग करनी पड़ेगी। इसके लिए फेसबुक आर्टफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड फेशियल रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगा।


Latest News