Jio के बाद Airtel ने किए अपने प्लान्स में बदलाव

  • Jio के बाद Airtel ने किए अपने प्लान्स में बदलाव
You Are HereGadgets
Sunday, January 7, 2018-9:56 AM

जालंधरः टेलीकॉम अॉपरेटर कंपनी भारती एयरटेल ने पिछले साल अपने यूजर्स के लिए काफी शानदार प्लान्स पेश किए थे। जिनमें 199 रुपए, 349 रुपए, 448 रुपए, 509 रुपए और 549 रुपए वाले प्लान शामिल थे। वहीं, अब कंपनी ने इन सभी प्लान्स में बदलाव किए हैं जिसके बाद यूजर्स पहले से ज्यादा इंटरनेट डाटा का लुफ्त उठा सकते है। तो अाइए जानते है इन प्लान्स के बारें मेंः

 

199 रुपए का प्लानः

इस प्लान में पहले यूजर्स को 1 जीबी डाटा मिलता था। वहीं, अब इसमें यूजर्स को 28 जीबी डाटा 28 दिनों के लिए मिलेगा। इसके अलावा सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल/एसटीडी कॉलिंग के साथ रोज 100 SMS मिलेंगे।
 
 

349 रुपए का प्लानः

इस प्लान में पहले यूजर्स को 1 जीबी डाटा मिलता था। वहीं, अब बदलाव के बाद यूजर्स को इस प्लान में अब 28 दिनों तक रोज 2 जीबी डाटा मिलेगा। इसके अलावा सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल/एसटीडी कॉलिंग के साथ रोज 100 SMS मिलेंगे।  

 

448 रुपए का प्लानः

448 रुपए वाले इस प्लान में यूजर्स को पहले 70 जीबी डाटा मिलता था। वहीं, अब 82 दिनों के लिए 82 जीबी डाटा मिलेगा। इसके अलावा सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल/एसटीडी कॉलिंग के साथ रोज 100 SMS मिलेंगे। रोमिंग में भी आउटगोइंग फ्री होगी।

 

509 रुपए का प्लानः

पहले इस प्लान में 49 दिनों के लिए 98 जीबी डाटा मिलता था। वहीं, इस प्लान में अब 91 जीबी डाटा मिलेगा। इसके अलावा सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल/एसटीडी कॉलिंग के साथ रोज 100 SMS मिलेंगे। रोमिंग में भी आउटगोइंग फ्री होगी। 

 

549 रुपए का प्लानः

पहले इस प्लान में रोज 2.5 जीबी डाटा मिलता था। वहीं, अब इस प्लान में अब 28 दिनों तक रोज 3 जीबी डाटा मिलेगा और रोमिंग में भी आउटगोइंग फ्री होगी। 


Latest News