एयरटेल ने पेश किया Big Byte प्लान, इन यूजर्स को मिलेगा हर महीने 1,000 जीबी डाटा

  • एयरटेल ने पेश किया Big Byte प्लान, इन यूजर्स को मिलेगा हर महीने 1,000 जीबी डाटा
You Are HereGadgets
Monday, August 7, 2017-5:04 PM

जालंधरः भारत की सबसे बड़ी टैलीकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए एक नया धमाकेदार प्लान पेश किया है। कंपनी ने इस नए प्लान को Big Byte' नाम से पेश किया है। इन नए प्लान के तहत यूजर्स हाईस्पीड इंटरनेट का लुफ्त उठा सकते हैं। बता दें कि यह प्लान सिर्फ ब्रॉडबैंड कस्टमर्स के लिए है। "Airtel Broadband Big Byte Offer"के तहत यूजर्स को 500 से 1000GB बोनस डाटा मिलेगा। 

इस बिग बाईट ऑफर के तहत कंपनी 599 रूपए से लेकर 1999 रूपए का प्लान पेश कर रही है। हालांकि कंपनी ने दिल्ली NCR में 899 रूपए से लेकर 1799 रूपए तक के प्लान पेश किए हैं। बता दें कि  प्लान के हिसाब से यूजर को स्पीड मिलेगी। यह प्लान 31 मार्च 2018 तक वैलिड है।

इन प्लान के तहत उठाएं  Broadband Big Byte Offer का फायदा

PunjabKesari

1. सबसे सस्ता प्लान 899 रूपए का है। इस प्लान में यूजर्स को हर महीने 60 जीबी डाटा दिया जाएगा। साथ ही 40 एमबीपीएस तक की स्पीड के साथ 500 जीबी बोनस डाटा दिया जाएगा। 

2. दूसरा प्लान 1,099 रूपए का है। इस प्लान में यूजर्स को हर महीने 100 जीबी डाटा दिया जाएगा। साथ ही 40 एमबीपीएस तक की स्पीड के साथ 1000 जीबी बोनस डाटा दिया जाएगा। 

3. तीसरे प्लान 1,299 रूपए का है।  इस प्लान में यूजर्स को हर महीने 130GB डाटा दिया जाएगा। साथ ही 100 एमबीपीएस तक की स्पीड के साथ 1000 जीबी बोनस डाटा दिया जाएगा। 

4. चौथा प्लान 1,499 रूपए का है। इस प्लान में यूजर्स को हर महीने 160 GB डाटा दिया जाएगा। साथ ही 100 एमबीपीएस तक की स्पीड के साथ 1000 जीबी बोनस डाटा दिया जाएगा। 

5. आखिरी में बात करते हैं पांचवे प्लान की, पांचवा प्लान 1,799 रूपए का है। इस प्लान में यूजर्स को हर महीने 225 GB डाटा दिया जाएगा। साथ ही 100 एमबीपीएस तक की स्पीड के साथ 1000 जीबी बोनस डाटा दिया जाएगा। 

यह ऑफर उन्हें भी मिलेगा जिन्होंने 12 जून 2017 के बाद एयरटेल DSL सर्विस का सब्सक्रिप्शन लिया है। बता दें कि यूजर्स को बिग बाईट के तहत डेटा केवल तभी मिलेगा जब प्लान के तहत मिलने वाला सामान्य डेटा खत्म हो जाएगा। कंपनी के मुताबिक अगर यूजर्स डेटा खत्म नहीं कर पाता है तो बचा हुआ डेटा हर अगले महीने बढ़ा दिया जाएगा जो कि 31 मार्च 2018 तक मान्य होगा।
 


Latest News