एयरटेल ने शुरु किया 5जी नेटवर्क ट्रायल

  • एयरटेल ने शुरु किया 5जी नेटवर्क ट्रायल
You Are HereGadgets
Saturday, February 24, 2018-1:18 PM

जालंधरः देश की सबसे बड़ी टैलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने आज 5जी सर्विस के ट्रायल की घोषणा कर दी है। कंपनी ने इसके लिए चीनी वेंडर हुवावे के साथ समझौता किया है। एयरटेल ने हुवावे के साथ मिलकर गुड़गांव मानेसर में भारत का पहला 5जी एक्सपीरियंस सेंटर स्थापित किया है।

 

एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कंपनी ने बताया कि 5जी रैन आॅपरेशन की शुरुआत भारत में 3.5गीगाहट्रर्ज बैंड और 5जी कोर व 50जीई नेटवर्क स्लासिंग राउटर पर किया। इस दौरान कंपनी अधिकतम 3जीबीपीएस तक की डाटा स्पीड पाने में सफल रही। 5जी की इस सेटअप में हाई स्पीड डाटा को प्रदर्शित किया गया जो आईओटी, एआर और वीआर जैसी सर्विस को आसानी से प्रदान करने में सक्षम है। 5जी नेटवर्क आने के बाद ​काम करने और रहन सहन के तरीके में काफी बदलाव आने वाला है। 
 


Latest News