एयरटेल ने VOLTE सर्विस का बीटा संस्करण किया शुरू

  • एयरटेल ने VOLTE सर्विस का बीटा संस्करण किया शुरू
You Are HereGadgets
Thursday, April 12, 2018-10:53 AM

जालंधरः पंजाब में एयरटेल ने अपनी VOLTE सर्विसिज के बीटा संस्करण को शुरु किया है। एयरटेल ने कमर्शियल लांच से पहले ही पंजाब में अपनी वॉयस ओवर एल.टी.ई. सेवाओं का परीक्षण करना शुरु कर दिया है, जो अगले कुछ सप्ताह में कुछ हफ्तों में होने की संभावना है।

 

पंजाब के कई एयरटेल ग्राहकों ने अपने ऑप्रेटर से एस.एम.एस. प्राप्त किया है, उन्हें ट्रायल सर्विस को एक्टिव करने के लिए आमंत्रित किया गया। ग्राहक, जो सेवाओं को एक्टिव करने और फीडबैक प्रदान करने के लिए सहम हैं, उन्हें 30 जीबी के मुफ्त डाटा के साथ प्रोत्साहित किया जा रहा है। एयरटेल VOLTE 4 जी से अधिक काम करती है और ग्राहक तेजी से कॉल सैट अप समय के साथ एचडी गुणवत्ता वाली आवाज का आनंद उठा सकते हैं।  


Latest News