Aircel ने लांच की मोबाइल बैकअप सर्विस, जानें यूजर्स को क्या होगा फायदा

  • Aircel ने लांच की मोबाइल बैकअप सर्विस, जानें यूजर्स को क्या होगा फायदा
You Are HereGadgets
Friday, October 27, 2017-1:54 PM

जालंधरः भारतीय दूरसंचार निर्माता कंपनी एयरसेल ने अपने ग्राहको के लिए एक नई सर्विस लांच की है। जिसके तहत एयरसेल के यूजर्स को उनके कॉन्टेक्ट, मैसेजेज, इमेज, वीडियो, ऑडियो और कई तरह की फाइल्स के बैकअप की अनुमति दे रही है।इस सर्विस के लिए यूजर्स को किसी भी तरह का कोई पैसा नहीं देना होगा। 

 

बता दें कि यह एक इनोवेटिव सर्विस है। इस सर्विस के अंदर एयरसेल यूजर्स 2जीबी तक डाटा स्टोर कर पाएंगे। वहीं, यह बैकअप एप्प ऑफर उन यूजर्स के लिए है जो अपनी महत्वपूर्ण जानकारी को सेव करके रखना चाहते हैं। इस सर्विस में यूजर्स का डाटा सेव रहेगा।  

 

एयरसेल यूजर्स इस बैकअप सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को एयरसेल मोबाइल एप्प की जरुरत पड़ेगी। फिलहाल यह सर्विस केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। इसे जल्द ही iOS और विंडोज फोन के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा। 


Latest News