एयरटेल ने इंटेक्स के साथ की साझेदारी, 1,649 रुपए में अब पड़ेगा 4जी स्मार्टफोन

  • एयरटेल ने इंटेक्स के साथ की साझेदारी, 1,649 रुपए में अब पड़ेगा 4जी स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Wednesday, December 6, 2017-5:06 PM

जालंधरः देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने इंटेक्स मोबाइल्स के साथ साझेदारी कर भारत में तीन नए स्मार्टफोन्स एक्वा लॉयंस एन1, एक्वा ए4 और एक्वा एस3 के नाम से लांच किए है। सबसे सस्ते स्मार्टफोन की बात की जाए तो एयरटेल के आॅफर के तहत इंटेक्स एक्वा लॉयंस एन1 की कीमत सिर्फ 1,649 रुपए पड़ेगी। इसी तरह आॅफर में एक्वा ए4 महज़ 1,999 रुपए तथा एक्वा एस2 सिर्फ 4,379 रुपए के इफेक्टिव प्राइज़ पर यूजर्स को मिलेगा। इन तीनों स्मार्टफोन्स पर एयरटेल की ओर से 1,500 रुपए का कैशबैक दिया जा रहा है।

 

जानकारी के लिए आपको बता दें कि एक्वा लॉयंस एन1 की असली कीमत 3,799 रुपए, एक्वा ए4 की कीमत 4,999 रुपए तथा एक्वा एस2 का मूल्य 6,649 रुपए है। कैशबैक की राशि पाने के लिए ग्राहकों के लिए रीचार्ज के दो विकल्प होंगे। ग्राहक चाहें तो हर महीने एयरटेल के ख़ास 169 रुपए वाले प्लान को चुन सकते हैं जो अनलिमिटेड कॉल की सुविधा के साथ आता है। अगर आपकी ज़रूरतें अलग हैं तो किसी और रीचार्ज पैक को भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है। लेकिन कैशबैक पाने के लिए पहले 18 महीने में 3,000 रुपए का रीचार्ज कराना होगा। इसके बाद 500 रुपए वापस मिले जाएंगे। बाकी बचे 1,000 रुपए के लिए आखिरी 18 महीने में भी 3,000 रुपए का रीचार्ज कराना होगा।

 

इंटेक्स एक्वा लॉयंस एन1

डिस्प्ले  4 इंच की HD डिस्प्ले ( रेजोल्यूशन 2160 X 1080 पिक्सल्स)
प्रोसैसर  1.1गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक प्रोसैसर
रैम  1GB
इंटर्नल  स्टोरेज  8GB
माइक्रोएसडी कार्ड स्पोर्ट  128GB
रियर कैमरा  2MP
फ्रंट कैमरा  0.3MP
बैटरी  1,400mAh
कनैक्टिविटी  वाई-फाई, ब्लूटुथ

 

इंटेक्स एक्वा ए4

डिस्प्ले  4 इंच की HD डिस्प्ले ( रेजोल्यूशन 2160 X 1080 पिक्सल्स)
प्रोसैसर  1.3गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक प्रोसैसर
रैम  1GB
इंटर्नल  स्टोरेज  8GB
माइक्रोएसडी कार्ड स्पोर्ट  128GB
रियर कैमरा  5MP
फ्रंट कैमरा  2MP
बैटरी  1,750mAh
कनैक्टिविटी  वाई-फाई, ब्लूटुथ

 

इंटेक्स एक्वा एस2

डिस्प्ले  4 इंच की HD डिस्प्ले ( रेजोल्यूशन 2160 X 1080 पिक्सल्स)
प्रोसैसर  1.3गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक प्रोसैसर
रैम  2GB
इंटर्नल  स्टोरेज 16GB
माइक्रोएसडी कार्ड स्पोर्ट  64GB
रियर कैमरा  8MP
फ्रंट कैमरा  5MP
बैटरी  2,450mAh
कनैक्टिविटी  वाई-फाई, ब्लूटुथ

 

 


Latest News