लांच से पहले Alcatel 3V स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स हुए लीक

  • लांच से पहले Alcatel 3V स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स हुए लीक
You Are HereGadgets
Wednesday, February 7, 2018-9:20 AM

जालंधरः स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एल्काटेल जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन Alcatel 3V को लांच कर सकती है। हाल ही में Alcatel 3V का इक प्रमोशनल वीडियो लीक हुआ था, जिसमें स्मार्टफोन के फीचर्स को देखा गया था। वहीं, अब इसके लांच से पहले स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए है। जानकारी के मुताबिक, इसमें रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस आईडी टेक्नोलॉजी होगी।

 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करेें तो इसमें 6इंच की डिस्प्ले दी जाएगी, जिसका रेजोल्यूशन (2160×1080) पिक्सल होगा। इसके साथ ही SOC में quad-core ARM Cortex A53 64-bit CPU शामिल है जिसकी अधिकतम फ्रीक्यूएंसी 1.45GHz है। इस स्मार्टफोन में 2जीबी रैम और 16जीबी इंटर्नल स्टोरेज दी जाएगी, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

 

कैमरे की बात करें तो इसमें ड्यूल कैमरा दिया जाएगा, जिसमें एक 12-मेगापिक्सल का सेंसर और दूसरा 2-मेगापिक्सल का सेंसर होगा। इसमें 5-मेगापिक्सल का सेंसर एलईडी फ्लैश के साथ आएगा। Alcatel 3V को एंड्रॉयड 8.0 Oreo के साथ ही शिप किया जाएगा और थ्री कलर ऑप्शन Spectrum Black, Spectrum Blue और Spectrum Gold में पेश किया जाएगा। 
 


Latest News