8.4 डिस्प्ले और 4 जीबी रैम के साथ लांच हुआ Alldocube X1 टैबलेट

  • 8.4 डिस्प्ले और 4 जीबी रैम के साथ लांच हुआ Alldocube X1 टैबलेट
You Are HereGadgets
Wednesday, April 18, 2018-11:34 AM

जालंधरः चीन की टैबलेट निर्माता कंपनी Alldocube ने अपना नया टैबलेट लांच किया है। कंपनी ने अपने नए टैबलेट को Alldocube X1 नाम से पेश किया है और इस टैबलेट की कीमत 225 euro (भारतीय कीमत 18,163 रुपए) है। कंपनी का यह टैबलेट deca core Helio X20 प्रोसैसर से लैस है। 

 

फीचर्सः

 

डिस्प्ले  8.4 इंच (2560 x 1600 पिक्सल्स)
प्रोसैसर   deca-core मीडियाटैक Helio X20 MT6797 प्रोसैसर
रैम  4GB
इंटर्नल  स्टोरेज  64GB
माइक्रोएसडी कार्ड  128GB
रियर कैमरा  13MP
फ्रंट कैमरा  8MP
बैटरी  4,500mAh
अॉपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 7.1.1
कनैक्टिविटी  ब्लूटुथ 4.0, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac, 2 सिम कार्ड स्लॉट, एक 3.5mm ऑडियो जैक

 


Latest News