भारत में लांच हुई अमेजन की नई Kindle Lite एप्प

  • भारत में लांच हुई अमेजन की नई Kindle Lite एप्प
You Are HereGadgets
Wednesday, March 28, 2018-2:37 PM

जालंधरः ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अमेजन ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए Kindle Lite एप्प लांच कर दिया है।  इस नई किंडल लाइट एप्प से यूजर्स 2G से लेकर 4G कनेक्शन वाले डिवाइसेज व क्षेत्रों में आसानी से प्रयोग व एक्सेस कर सकते हैं। फीचर की बात करें तो जब भी आप इस एप्प को खोलेंगे तो बुक को वहीं पढ़ना शुरू कर सकते हैं जहां उसे आखिरी बार छोड़ा था। इसमें यूजर्स बिना पूरी बुक डाउनलोड किए ही पढ़ना शुरू कर सकते हैं। 

 

इसके अलावा, इस एप्प में यूजर्स को आसानी से eBook खरीदने, इमेज को जूम करने, नाइट मोड में पढ़ने और फॉन्ट साइज में बदलाव करने जैसी सुविधाएं मिलती हैं। Kindle Lite एप्प यूजर्स किसी भी बुक को खरीदने से पहले किराए पर या उसका सैंपल भी ले सकते हैं। वहीं किंडल पर उपलब्ध ई-बुक्स पर चाहें तो फ्री एक्सेस किया जा सकता है। इसमें अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल, गुजराती, मराठी और मलयालम जैसे भारतीय भाषाओं की बुक्स भी यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं।


Latest News