भारतीय स्मार्टफोन्स की सुरक्षा के लांच हुई अमरीकी एप्प

  • भारतीय स्मार्टफोन्स की सुरक्षा के लांच हुई अमरीकी एप्प
You Are HereGadgets
Saturday, January 20, 2018-4:09 PM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशल तकनीकी कंपनी रेडमार्क ने स्मार्टफोन की सुरक्षा के लिए एक नया  'द अल्टीमेट प्रिवेसी ऐंड सिक्यॉरिटी सलूशन्स' एप्प बाजार में पेश किया है। इस एप्प की मदद से अाप अपने फोन से अपनी सुरक्षा कर सकेंगे। इस एप्प की मदद से अाप अपने फोन में होने वाले नुकसान का पहले ही पता लगा सकते है। 

 

इसके अलावा इस एप्प से आपके मोबाइल डाटा का दुरुपयोग हो सकता है। रेडमोर्फ अपने यूजर्स की प्रिवेसी की सुरक्षा बेहतर तरीके से करने के लिए प्रतिबद्ध है। बता दें कि यह एप्प प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इसको डाउनलोड करने के लिए अापको 30 दिन की सर्विस के लिए 50 रुपए देने पडेगे। यह अमेरीकी एप्प अापके बैंक, ईमेल और सोशल ऐप्स को गलत एप्प की नजरों से बचाएगा। 


Latest News