इंफिनिक्स नोट 4 स्मार्टफोन के लिए जारी किया गया एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपेडट

  • इंफिनिक्स नोट 4 स्मार्टफोन के लिए जारी किया गया एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपेडट
You Are HereGadgets
Friday, March 9, 2018-4:09 PM

जालंधरः स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंफिनिक्स ने पिछले साल भारत में अपना नया  इंफिनिक्स नोट 4 लांच किया था। वहीं, अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट जारी कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार इंफिनिक्स ने अपने नोट 4 स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड ओरियो अपडेट OTA माध्यम से जारी कर दिया है। इसके अलावा यूजर्स चाहें तो इस अपडेट को मैन्यूली भी डाउनलोड कर सकते हैं। 

 

इस अपडेट में बैकग्राउंड लिमिट, ऑटोफिल, पिक्चर इन पिक्चर, एंड्रॉयड इंस्टेंट एप और बैटरी लाइफ सेवर जैसे टॉप फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा बैकग्राउंड लिमिट्स, APK के माध्यम से एप्स को इंस्टॉल करना, 60 नई इमोजी, नोटिफिकेशन डॉट्स, एप्स के लिए वाइज-gamut कलर, स्नूजिंग के लिए इंडीविजुअल नोटिफिकेशन, एडेप्टिव आइकंस, कीबोर्ड नेवीगेशन आदि फीचर्स भी इसमें शामिल हैं।

 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसमे 1.3GHz ऑक्टा-कोर MT6753 प्रोसैसर दिय़ा गया है। इस स्मार्टफोन में 3जीबी रैम और 132GB की इंटरनल स्टोरेज क्षमता है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 128GB तक और एक्सपेंड किया जा सकता है। कनैक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटुथ 4.2, माइक्रो USB, ड्यूल सिम और3.5 मिमी हैडफोन जैक जैसे फीचर्स शामिल है।


Latest News