Nokia 8 यूजर्स के लिए जारी हुआ एंड्रॉयड 8.0 Oreo का बीटा वर्जन

  • Nokia 8 यूजर्स के लिए जारी हुआ एंड्रॉयड 8.0 Oreo का बीटा वर्जन
You Are HereGadgets
Thursday, October 26, 2017-12:27 PM

जालंधरः एचएमडी ग्लोबल कंपनी नोकिया ने दो महीने पहले Nokia 8 स्मार्टफोन को लांच किया था। वहीं, अब कंपनी ने Nokia 8 यूजर्स के लिए एंड्रॉयड 8.0 Oreo का बीटा वर्जन जारी कर दिया है। आपको बता दें कि कंपनी द्वारा अब तक पेश किए गए किसी भी फोन को एंड्रॉयड 8.0 Oreo पर पेश नहीं किया गया है।

 

Nokia 8 यूजर्स को नए एंड्रॉयड वर्जन के साथ-साथ नए फीचर्स देखने को मिलेंगे, जैसे पिक्चर-इन-पिक्चर, नोटिफिकेश डोट्स, गूगल प्ले प्रोटेक्ट सिक्योरिटी स्कैन, ऑटोफिल पासवर्ड और फास्टर बूट अप मिलेगा। नए अपडेट में नए एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच मिलेगा। 

 

beta टेस्टर के लिए Nokia 8 यूजर्स को Nokia phone beta लैब्स पेज पर गूगल अकाउंट से साइन-अप करना होगा। इसके बाद IMEI नंबर और दूसरी डिटेल दर्ज करनी होगी। इसके बाग Nokia 8 यूजर्स एंड्रॉयड 8.0 Oreo सॉफ्टवेयर अपडेट नोटिफिकेशन को 12 घंटे के अंदर हासिल कर पाएंगे। अपडेट को ओवर-द-एयर के साथ रोलआउट किया जाएगा। 


Latest News