शाओमी के इस स्मार्टफोन के लिए जारी हुई Android 8.1 Oreo अपडेट

  • शाओमी के इस स्मार्टफोन के लिए जारी हुई Android 8.1 Oreo अपडेट
You Are HereGadgets
Friday, May 25, 2018-4:33 PM

जालंधरः चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपने Redmi Note 5 Pro के लिए MIUI 9.5.6 अपडेट मिल रहा है। यह अपडेट Android 8.1 Oreo बेस्ड है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को इसी साल फरवरी में लांच किया था। अब इस स्मार्टफोन को एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो बेस्ड MIUI 9.5.6 अपडेट मिल रहा है। आने वाले कुछ दिनों में यह अपडेट Redmi Note 5 Pro  के सभी यूजर्स को मिल जाएगा।

 

एेसे करें अपडेटः  

अगर आप इस स्मार्टफोन के यूजर हैं तो आप इस अपडेट को मैन्यूली भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोनकी सेटिंग्स में जाकर सिस्टम अपडेट को चेक करना होगा। आप  Settings -> About Phone -> System Update -> Check for Updates देखें।

 
फीचर्सः

इस स्मार्टफोन में 5.99 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसैसर के साथ इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है, जिसमें 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दो सेंसर के साथ आता है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का कैमरा है। 
 


Latest News