Mi MIX 2 के कुछ यूजर्स के लिए जारी हुआ एंड्रॉयड Oreo बीटा

  • Mi MIX 2 के कुछ यूजर्स के लिए जारी हुआ एंड्रॉयड Oreo बीटा
You Are HereGadgets
Saturday, December 23, 2017-10:21 AM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपने Mi MIX 2 स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड Oreo-बेस्ड MIUI 9 beta प्रोग्राम को जारी कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, Mi MIX 2 स्मार्टफोन को ऑनलाइन एंड्रॉयड 8.0 Oreo पर चलते देखा गया है। साथ ही इस अपडेट की स्क्रीनशॉट भी शेयर की गई है, जिसमें बीटा अपडेट MIUI 9 वर्जन 7.12.18 के साथ आता है। वहीं, सिक्योरिटी पैच लेवल भी नवंबर की है। 

 

एंड्रॉयड Oreo में पिक्चर-इन-पिक्चर मोड, ऑटोफिल और नए इमोजी जैसी फीचर्स दिए गए है। बैटरी लाइफ और बैकग्राउंड एक्टिविटी की स्पीड को भी लिमिट किया गया है। इसके साथ ही अभी तक इस बात की जानकारी नहीं है कि Mi MIX 2 के लिए एंड्राइड Oreo के स्टैबल वर्जन को कैसे रिसीव किया जाएगा।

 

बता दें कि इसमें 18:9 रेश्यो वाली 6-इंच की स्क्रीन मिल रही है, यह एक FHD+ स्क्रीन है। जिसका रेजोल्यूशन 1080×2160 है। इसके अलावा फोन में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 835 प्रोसेसर, 6GB की रैम के सत्ध 64/128/256GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। साथ ही इसमें आपको एक 3,400mAh क्षमता की बैटरी दी गई है।


Latest News