Apple ने यूजर्स से मांगी माफी, 29 डॉलर में मुहैया करवाएगा नई बैटरी

  • Apple ने यूजर्स से मांगी माफी, 29 डॉलर में मुहैया करवाएगा नई बैटरी
You Are HereGadgets
Friday, December 29, 2017-12:48 PM

जालंधर : आईफोन में आ रही बैटरी बैकअप की समस्या को लेकर एप्पल ने यूजर्स से माफी मांगते हुए आईफोन की बैटरी रिप्लेसमेंट के लिए लगने वाली कीमत में कटौती कर दी है। एप्पल ने आईफोन 6 की बैटरी रिप्लेसमेंट को 79 डॉलर (लगभग 5000 रुपए) से कम कर 29 डॉलर (लगभग 1850 रुपए) कर दिया है। यानी अब यूजर्स महज 1850 रुपए में बैटरी की समस्या से छुटकारा पा सकेंगे। इसके अलावा कम्पनी ने कहा है कि आईफोन के स्लो काम करने पर iOS ऑपरेटिंग सिस्टम का एक और अपडेट जारी किया जाएगा जिससे आईफोन की स्पीड और परफारमेंस पहले से बेहतर की जाएगी।


उल्लेखनीय है कि आईफोन के स्लो काम करने को लेकर लोगों ने कम्पनी के विरुद्ध मुकदमों की झड़ी लगा दी थी जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए एप्पल ने अब बैटरी रिप्लेसमेंट की कीमतों में कटौती की है। आईफोन यूजर्स का कहना है कि लगभग 40 प्रतिशत तक बैटरी के बचे होने पर फोन अपने-आप स्विच ऑफ हो जाता है। वहीं अपडेट करने के बाद इसका प्रोसैसर भी स्लो काम कर रहा है। 


Latest News