आने वाले iPhone के लिए Apple खुद बना सकती है OLED पैनल: रिपोर्ट

  • आने वाले iPhone के लिए Apple खुद बना सकती है OLED पैनल: रिपोर्ट
You Are HereGadgets
Tuesday, July 25, 2017-6:53 PM

जालंधर- आईफोन 8 के लिए ओएलईडी पैनल सप्लाई करने के लिए सैमसंग का नाम ही सामने आ रहा है। हालांकि, एप्पल कोरिया आधारित तकनीक कंपनी से आपूर्ति पर निर्भरता कम करने की दिशा में सक्रिय रूप से काम कर रहा है। वहीं रिपोर्ट के अनुसार एप्पल ने कई रासायनिक वाष्प जमाव (सीवीडी) मशीनों को खरीदा है जो ताइवान में अपनी पैनल लाइन को स्थापित करने के इरादे से ओएलईडी के निर्माण में इस्तेमाल की जाती हैं। 

इस साल की आईफोन लाइनअप में ओएलईडी डिसप्ले के साथ-साथ दो एलसीडी एस-मॉडल भी हैं जो पिछले साल के 7 और 7 प्लस को रीफ्रेश करने की उम्मीद से पेश किए जा सकते है। लेकिन, माना जा रहा है कि साल 2018 में एप्पल ओएलईडी मैन्यूफैक्चरिंग की तरफ बढ़ सकती है। इसका मतलब यह होगा कि एप्पल को अपने आईफोन, आईपैड और एप्पल वॉच लाइनअप को बनाए रखने के लिए पैनलों की बहुत अधिक आपूर्ति की आवश्यकता होगी।


Latest News