बग की चपेट में सभी iPhone और Mac कंप्यूटर्स: एप्पल

  • बग की चपेट में सभी iPhone और Mac कंप्यूटर्स: एप्पल
You Are HereGadgets
Saturday, January 6, 2018-3:25 PM

जालंधर- टेक्नॉलॉजी दिग्गज एप्पल ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि कंपनी के लगभग सभी डिवाइस प्रोसेसर में आई नई गंभीर खामियों से प्रभावित हैं। कंपनी ने कहा है कि सभी मैक और आईओएस डिवाइस यानी आईफोन और आईपैड Meltdown और Spectre नाम के इस बग से प्रभावित हैं। इससे पहले गूगल सिक्योरिटी ब्लॉग में इसके बारे में बताया गया था कि यह बग कितना गंभीर हो सकता है।

 

इसके अलावा एप्पल ने कहा है, ‘यह समस्या सभी मॉडर्न प्रोसेसर्स में है और इससे लगभग सभी डिवाइस और ऑपरेटिंग सिस्टम प्रभावित हैं। सभी मैक सिस्टम और आईओएस डिवाइस प्रभावित हैं, लेकिन अभी तक कस्टमर्स से किसी भी तरह की समस्याओं के बारे में खबर नहीं मिली है।’

 

बता दें कि खबर मिली है कि एप्पल जल्द ही मोबाइल और कंप्यूटर दोनों ही प्लैटफॉर्म के लिए ही एक पैच जारी करेगी। MacOS 10.13.2 और iOS 11.2 टीवी के लिए भी पैच जारी किया जाएगा। इसके अलावा कंपनी ने कहा है कि Spectre से बचने के लिए कंपनी सफारी के लिए अपडेट जारी करेगी जो अगले कुछ दिनों में आपको मिलेगा।


Latest News