एप्पल ने आईपॉड टच के दो वेरियंट की कीमत में की भारी कटौती

  • एप्पल ने आईपॉड टच के दो वेरियंट की कीमत में की भारी कटौती
You Are HereiOS
Friday, August 4, 2017-4:40 PM

जालंधरः अमरीकी टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल ने आईपॉड टच को लेकर एक बड़ी घोषणा कर दी है। दरअसल, एप्पल ने आईपॉड टच के 16 जीबी और 64 जीबी मॉडल को बंद कर दिया है। अब आईपॉड टच के 32 जीबी और 128 जीबी मॉडल ही मार्किट में उपलब्ध कराए जाएंगे। वहीं, कंपनी ने इन दोनो मॉडल की कीमतो में कटौती की है। 

आईपॉड टच 32 जीबीके मॉडल की कीमत को 50 डॉलर घटा दिया गया है। इसकी कीमत 199 डॉलर थी। वहीं, 128 जीबी वर्जन की कीमत को 399 डॉलर से घटाकर 299 डॉलर कर दिया गया है। आईपॉड टच सिल्वर, स्पेस ग्रे, पिंक, ब्लू और रेड कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।

रिपोर्ट अनुसार, स्टोर्स में इन प्डक्ट्स का स्टॉक खत्म किया जा रहा है। साथ ही इन्हें अब से इंपोर्ट भी नहीं किया जाएगा। बता दें कि अगर इन प्रोडक्ट्स की बिक्री बंद होती है तो इस साल में दूसरी बार होगा जब किसी आईपॉड को बंद किया जा रहा है। इससे पहले कंपनी ने आईपॉड क्लासिक की बिक्री बंद कर दी थी।


Latest News