10 लाख महिलाओं तक पहुंचेगा Apple का स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम

  • 10 लाख महिलाओं तक पहुंचेगा Apple का स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम
You Are HereGadgets
Friday, March 9, 2018-10:15 PM

जालंधर- अमरीकी दिग्गज कंपनी एप्पल ने वर्ष 2017 में भारत और चीन के सप्लायर्स के साथ काम करनेवाली महिलाओं के विशेष स्वास्थ्य कार्यक्रम शुरू किया था। यह कार्यक्रम महिलाओं पर ध्यान केंद्रित करता है, क्योंकि परिवारों और समुदायों पर उनका बाहरी प्रभाव पड़ता है और क्योंकि महिलाएं अक्सर अपात्र होती हैं। वहीं अब कंपनी ने कहा है कि Apple का लक्ष्य भारत और चीन में पिछले साल शुरू किए गए जागरूकता कार्यक्रम के लाभों का विस्तार 2020 तक 10 लाख से अधिक महिलाओं तक किया जाएगा, जिसमें महिला कामगारों को निजी स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

 

एप्पल के सीओओ जेफ बिलियम्स ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, 'हम मानते हैं कि एप्पल के उत्पाद बनाने में जुटे सभी लोगों के साथ सम्मान का व्यवहार होना चाहिए और हमें गर्व है कि करीब 1.5 लोग अपने कार्यस्थल पर अधिकार को समझते हैं, जोकि हमारे द्वारा सालों के किए गए कायोर्ं का परिणाम है। हम आगे स्वास्थ्य शिक्षा कार्यक्रमों और हमारे आपूर्तिकतार्ओं की तरक्की के नए अवसर प्रदान करेंगे।'

 

इसके अलावा यह भी कहा गया कि, 'एक सुरक्षित और स्वस्थ कार्यस्थल से परे, हमारा मानना है कि हमारे आपूर्ति श्रृंखला के सभी कर्मचारियों को पर्सनल वेलनेस और प्रीवेंटिव हेल्थकेयर के बारे में जानकारी होनी चाहिए।'


Latest News