29 सितम्बर को भारत में लांच हो सकता है Apple iPhone 8 और 8 Plus

  • 29 सितम्बर को भारत में लांच हो सकता है Apple iPhone 8 और 8 Plus
You Are HereGadgets
Wednesday, September 13, 2017-11:47 AM

जालंधरः एप्पल ने कैलिफ़ोर्निया के कूपर्टीनो में आयोजित एप्पल इवेंट में iPhone 8 और iPhone 8 Plus को लांच कर दिया है। वहीं, अब खबर है कि 29 सितम्बर को यह फोंस भारत में भी लांच कर दिए जाएंगें। कीमत की बात करें तो iPhone 8 के 64GB की कीमत 64,000 रूपए होगी और 256GB वाले वेरिएंट की कीमत 77,000 रूपए होगी। वहीं, अगर iPhone 8 plus की बात की जाए तो इसके 64GB वाले वेरिएंट की कीमत 73,000 रूपए और 256GB वेरिएंट की कीमत 86,000 रूपए होगी। 

 

स्पेसिफिकेशन 

स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो iPhone 8 Plus में 5.5 इंच की रेटिना HD स्क्रीन दी गई है, वहीं iPhone 8 में 4.7 इंच की रेटिना HD डिस्प्ले दी गई है. दोनों ही iPhones A11 बिओनिक हेक्सा कोर SoC से लैस हैं, जो कि कंपनी के दावे के अनुसार A10 फ्यूज़न से 25 प्रतिशत फ़ास्ट है।

 

फोटोग्राफी के लिए iPhone 8 में 12 मेगापिक्सल का रियर फेसिंग कैमरा मौजूद है, वहीं iPhone 8 Plus में दो 12 मेगापिक्सल के डुअल-लेंस कैमरा हैं। दोनों ही फोन के कैमरे 60fps और 1080p slo-mo से 240fps तक 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करते हैं. iPhone 8 और iPhone 8 Plus HEIF और HEVC वीडियो फॉर्मेट सपोर्ट करते हैं।

 

इसके अलावा iPhone 8 और iPhone 8 Plus में रियर ग्लास पेनल्स दिए गए हैं जो वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करते हैं। IP67 सर्टिफिकेशन के साथ दोनों ही iPhones वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट है। 
 


Latest News