एप्पल ने लॉन्च किया 10 घंटे बैटरी बैकअप वाला सस्ता iPad

  • एप्पल ने लॉन्च किया 10 घंटे बैटरी बैकअप वाला सस्ता iPad
You Are HereGadgets
Tuesday, March 27, 2018-10:38 PM

जालंधर : एप्पल ने शिकागो में आयोजित एजुकेशन इवेंट के दौरान अपने सस्ते 9.7 इंच iPad को लॉन्च कर दिया है। कम्पनी ने बताया है कि कंज्यूमर्स के लिए इसे 329 डॉलर (लगभग 21 हजार रुपए) में उपलब्ध किया जाएगा वहीं स्कूली छात्रों को यह 299 डॉलर (लगभग 19 हजार रुपए) में मिलेगा। एप्पल ने दावा किया है कि इसमें लगी बैटरी एक चार्ज में 10 घंटों का बैकअप देगी। इसमें स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं जो साऊंड का बेहतरीन अनुभव देने में मदद करेंगे। 

स्पैसिफिकेशन्स
-
नए कम कीमत iPad में 9.7 इंच की रेटीना डिस्प्ले दी गई है जो क्लीयर वीडियो को शो करती है।
- A10 फ्यूजन चिप को इसमें लगाया गया है जो ज्यादा मैमोरी वाली एप्स को भी आसानी से प्ले करने में मदद करेगी। 
- इसमें 1080 पिक्सल्स की वीडियो को स्पोर्ट करने वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 
- यह नया मॉडल 300Mbps की LTE स्पीड को स्पोर्ट करता है।
- इसमें एप्पल ने TOUCH ID की स्पोर्ट भी दी है। 
- वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में HD कैमरा दिया गया है। 

 

PunjabKesari


Latest News