Apple ने लांच किया आपकी नकल करने वाला इमोजी, नाम है Animoji

  • Apple ने लांच किया आपकी नकल करने वाला इमोजी, नाम है Animoji
You Are HereGadgets
Wednesday, September 13, 2017-1:50 PM

जालंधरः एप्पल ने कैलिफ़ोर्निया के कूपर्टीनो में आयोजित एप्पल इवेंट के दौरान कई नए डिवाइसिस और प्रॉडक्ट्स को लांच किया है। इस लांच इवेंट में कुछ चीजों पर कंपनी ने ज्यादा समय लिया, जिसमें से एक Animoji फीचर है। Animoji एक तरह का इमोजी है जो आपके एक्सप्रेशन नोट करता है। 

 

रिर्पोट के अनुसार, Apple का नया एनिमोजी iPhone X में दिए गए फेस आईडी से काम करेगा। फेस आईडी के जरिए यूजर का चेहरा स्कैन किया जाएगा और आपके चेहरे के भाव को पढ़ कर इसे इमोजी में तब्दील कर लेगा। iOS 11 के मैसेजिंग एप्प में यह नई एनिमोजी उपलब्ध होंगी। 

 

खास बात तो यह है कि  इसे आप फुल स्क्रीन मोड पर एडिट भी कर सकते हैं। जैसे, आप कुछ बोलकर रिकॉर्ड कर सकते हैं और इमोजी आपके चेहरे के भाव देखकर आपकी तरह ही नकल कर लेगा। इसे आप सेंड करेंगे तो मैसेज रिसीव करने वाले को आपके चेहरे के भाव और आपकी आवाज उस इमोजी के तौर पर दिखेगा।

 

फिलहाल यह भी साफ नहीं है कि iPhone X के अलावा यह एनिमोजी दूसरे आईफोन में काम करेगा की नहीं। क्योंकि iPhone X के फ्रंट में खास तरह का कैमरा दिया गया है जो चेहरे के भाव को पढ़ेगा।


Latest News