एप्पल ने AirPower वायरलैस चार्जिंग पैड किया पेश, जानें इसके बारें में सबकुछ

  • एप्पल ने AirPower वायरलैस चार्जिंग पैड किया पेश, जानें इसके बारें में सबकुछ
You Are HereGadgets
Thursday, September 14, 2017-10:41 AM

जालंधरः एप्पल ने कैलिफ़ोर्निया के कूपर्टीनो में आयोजित एप्पल इवेंट के दौरान कई नए डिवाइसिस और प्रॉडक्ट्स को लांच किया है। इन्हीं में से एक कंपनी ने AirPower चार्जिंग पैड भी पेश किया है। हालांकि, एप्पल का अपना वायरलैस चार्जर प्राइम टाइम के लिए तैयार नहीं है। इसलिए कंपनी इसे अगले साल तक रिलीज करेगी।

 

बता दें कि वायसरलेस चार्जिंग से आप अपने फोन को कभी भी कहीं भी चार्ज कर पाएंगे। ये सभी टेक्नोलॉजी A11 बायोनिक चिप पर काम करेगी। इसी के साथ अगर आपके पास एप्पल की एक से ज्यादा डिवाइस है तो आप उन्हें एक-साथ चार्ज कर पाएंगे।

 

इसके साथ ही कंपनी ने घोषणा की है कि लेटेस्ट आईफोन मॉडल क्यूआई वायरलैस चर्जिंग को सपोर्ट करेंगे।  कीमत की बात करें तो फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। 

 

बता दें कि कंपनी ने iPhone 8 और iPhone 8 Plus के साथ ही अपनी 10वीं वर्षगांठ के मौके पर एक और एडिशन iPhone X को भी लांच किया है। इतना ही नहीं एप्पल द्वारा इवेंट में एप्पल वॉच की नई सीरीज Watch Series 3 और एप्पल TV 4K को भी लांच किया गया है।  


Latest News