एप्पल ने चीन में अपने एप्प स्टोर से स्काइप एप्प को हटाया

  • एप्पल ने चीन में अपने एप्प स्टोर से स्काइप एप्प को हटाया
You Are HereGadgets
Thursday, November 23, 2017-4:16 PM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी एप्पल ने मंगलवार को घोषणा की है कि उन्होंने चीन में अपने एप्प स्टोर से माइक्रोसॉफ्ट के विडियो कॉलिंग और मेसेंजिग एप्प स्काइप को हटा दिया है क्योंकि इससे स्थानीय कानूनों का उल्लंघन हो रहा था। 

 

एप्पल प्रवक्ता ने बताया, “हमें सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय द्वारा अधिसूचित किया गया है कि इंटरनेट प्रोटोकॉल एप पर कई एप स्थानीय कानूनों का पालन नहीं करते हैं, इसलिए एप्पल के स्टोर से इन एप्स को हटा दिया गया है।” यह सभी एप्स दूसरी मार्केट में उपलब्ध हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इस एप्प को हटाए जाने की वजह से शिकायतों का सिलसिला बढ़ गया है। स्काइप से पहले चीन में फेसबुक, ट्विटर औप गूगल सर्विसेज पर भी रोक लग चुकी है। 


 


Latest News