एप्पल ने एप्प स्टोर के वेब इंटरफेस को किया रीडिजाइन

  • एप्पल ने एप्प स्टोर के वेब इंटरफेस को किया रीडिजाइन
You Are HereGadgets
Saturday, January 20, 2018-8:58 PM

जालंधर- अमरीकी मल्टीनैशनल कंपनी एप्पल ने अपने एप्प स्टोर के वेब इंटरफेस को अपडेट कर दिया है। रीडिजाइन के बाद ये ज्यादा बड़ी तस्वीरें, क्यूरेशन और रिव्यू पर ध्यान केंद्रित करता है. नए वेबपेज पर, आपको एक ऐप का शीर्षक बड़ा दिखाई देगा। यह एप्प केवल iOS डिवाइसों के लिए एप्प स्टोर पर उपलब्ध है। बता दें कि इससे पहले वेब इंटरफेस पुराने iPhone उपकरणों से स्क्रीनशॉट के पुराने इंटरफ़ेस का उपयोग करते थे।

 

वहीं वेब इंटरफ़ेस में डिज़ाइन परिवर्तन, आईट्यून्स डेस्कटॉप एप्लिकेशन से एप्प स्टोर को हटाने के कंपनी के फैसले के अनुसार है और वहीं कंपनी ने पिछले साल वेब पर एप्पल म्यूजिक के लिए इस तरह के रीडिजाइन की शुरुआत की थी, जिसे यूजर्स से अच्छा रिस्पांस मिला था। अब देखना होगो कि एप्पल द्वारा एप्प स्टोर के वेब इंटरफेस को रीडिजाइन करने पर यूजर्स से कैसा रिस्पांस मिलता है।


Latest News