अाईफोन और मैकबुक बनाने के लिए Recycled सामग्री का इस्तेमाल करेगी एप्पल

  • अाईफोन और मैकबुक बनाने के लिए Recycled सामग्री का इस्तेमाल करेगी एप्पल
You Are HereGadgets
Tuesday, November 21, 2017-10:24 PM

जालंधर- अमरीकी मल्टीनेशनल कंपनी एप्पल ने हाल ही में घोषणा की है कि वह रिसाइकल उत्पादों और बायोप्लास्टिक जैसी नई सामग्रियों के साथ आईफोन और मैकबुक जैसे लोकप्रिय उत्पादों का निर्माण करने की योजना बना रही है। इसके पीछे कंपनी की मकसद अपने उत्पादों को पर्यावरण के अनुकूल (eco-friendly) बनाना है।

 

एप्पल के पर्यावरण, नीति और सामाजिक पहल के उपाध्यक्ष लीसा जैक्सन कहा कि "हम काम कर रहे हैं और हमारे उत्पाद या नवीकरणीय सामग्री बनाने के लिए 100 प्रतिशत पुनर्नवीनीकरण सामग्री के लिए प्रतिबद्ध है। "

 

बता दें कि कंपनी द्वारा ऐसी योजना बनाना सराहनीय है लेकिन अगर प्रत्येक वर्ष एप्पल द्वारा बेचने वाले उपकरणों की संख्या पर विचार करे तो यह कार्य अासान नही है।
 


Latest News