जल्द ही एप्पल iTunes में एड करेगी 4k सपोर्ट

  • जल्द ही एप्पल iTunes में एड करेगी 4k सपोर्ट
You Are HereGadgets
Monday, July 31, 2017-5:15 PM

जालंधर- अमरीकी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल ने अपनी iTunes सामग्रियों में 4k समर्थन जोड़ने पर विचार कर रही है। जानकारी के मुताबिक ब्रिटेन में कुछ यूजर्स ने हाल में जब iTunes पर फिल्में खरीदी तो उन्हें 4k एचडीआर लिस्टिंग दिखी। 

रिपोर्ट में कहा गया, “हालांकि कुछ यूजर्स ने पाया कि कई फिल्में iTunes पर 4k एचडीआर में है जिनमें ‘फैंटास्टिक बीस्ट्स’, ‘पैसेंजर’ और ‘व्हेयर टू फाइंड देम’ शामिल है।”

वहीं यह चर्चा ऐसे समय में शुरू हुई है जब एप्पल इसी साल के अंत में एप्पल टीवी का 4k मॉडल लांच करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि एप्पल को आईट्यून्स से 4k फिल्में प्ले करने के लिए नया हार्डवेयर जारी करना होगा, क्योंकि एप्पल टीवी का वर्तमान हार्डवेयर महज सॉफ्टवेयर को अपडेट कर देने से 4k सामग्री को सपोर्ट नहीं करेगा। 


Latest News