एप्पल ने WWDC 2018 की तारीख का किया खुलासा

  • एप्पल ने WWDC 2018 की तारीख का किया खुलासा
You Are HereGadgets
Wednesday, March 14, 2018-7:07 PM

जालंधर- अमरीकी मल्टीनेशनल कंपनी एप्पल नें आधिकारिक तौर पर वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC 2018) के तारीखों की घोषणा कर दी है। कंपनी ने बताया है कि इस इंवेट का आयोजन 4 जून से 8 जून तक कैलिफोर्निया के सेन जोसे में होगा। बता दें कि वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में एप्पल के नए अविष्कारों का पता चलता है। यह इवेंट डेवलेपर्स के लिए आयोजित किया जाता है।

 

माना जा रहा है कि इवेंट में एप्पल आईओएस 12, मैक OS 10.14, iPads, वॉच OS 5 और टीवी OS 2 को पेश कर सकता है। Apple ने एक बयान में कहा कि पिछले सालों की तरह ही इस बार भी टिकटों के लिए लॉटरी सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा। टिकट खरीदने के लिए अगले गुरुवार तक रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। वहीं, टिकट की कीमत 1,599 डॉलर रखी गई है।

 

बता दें कि कंपनी इस वर्ष 350 WWDC स्टूडेंट स्कॉलरशिप भी देगी। इसकी मदद से इवेंट के लिए मुफ्त में टिकट भी पा सकते हैं। वहीं यह लगातार दूसरा साल है जब इस इवेंट को सेन जोसे में आयोजित किया जा रहा है। 
 


Latest News