असुस ने भारत में लांच किया ROG G701 गेमिंग लैपटॉप

  • असुस ने भारत में लांच किया ROG G701 गेमिंग लैपटॉप
You Are HereGadgets
Friday, September 8, 2017-2:22 PM

जालंधरः ताइवानी PC और स्मार्टफोन निर्माता कंपनी असुस ने गुरुवार को अपने गेमिंग लैपटॉप ROG G701 को भारत में लांच किया है। इस गेमिंग लैपटॉप की कीमत 3,49,990 रुपए है। वहीं, यह गेमिंग लैपटॉप ROG Armor Titanium और ROG Plasma कॉपर कलर में उपलब्ध होगा।'

 

फीचर्स की बात करें तो इसमे 17.3-इंच का डिसप्ले दिया गया है। साथ ही इसे फुल एचडी और 4के यूएचडी रेसोलुशन के साथ लॉन्च किया गया है। ROG G701 गेमिंग लैपटॉप में Nvidia G-Sync के साथ 120Hz रीफ्रेश रेट भी दिया गया है। इसमें Nvidia GeForce GTX 1080 ग्राफिक्स कार्ड भी दिया गया है। इस लैपटॉप में 64जीबी DDR4 2800MHz DRAM, हाइपर्रेड्रीड रेड 0, NVMe और PCIe टेक्नोलॉजीज का इस्तेमाल किया गया है। असुस ROG G701 गेमिंग लैपटॉप में ROG गेमिंग सेंटर पोर्टल दिया गया है, जिसमें मॉनिटरिंग और ट्यूनिंग सिस्टम, गेम प्रोफाइल, कीबोर्ड प्रोफाइल और मैक्रोज, डिसप्ले और ऑडियो equaliser प्रोफाइल जैसे ऑप्शन शामिल हैं।

 

रिपोर्ट मुताबिक, असुस ROG G701 में Nvidia GeForce GTX 1080 ग्राफिक्स कार्ड दिया गया गै, जिसमें 8जीबी GDDR5X वीडियो रैम भी दिया गया है। बेहतर ऑडियो के लिए इसमें ASS ऑडियो DAC भी शामिल है। गेमिंग लैपटॉप का एक और हाइलाइट इसका ‘C पार्ट’ asymmetric कीबोर्ड है, जो कि palm rest layout के साथ है। कंपनी का दावा है कि ROG G701 “ergonomically डिजाइन लैपटॉप है। यह यूजर्स को टचपैड और कीपैड की मदद से टाइप और उपयोग करने देता है।”  


Latest News