Asus ने भारत में लांच किया नया लैपटॉप ROG Strix GL702ZC

  • Asus ने भारत में लांच किया नया लैपटॉप ROG Strix GL702ZC
You Are HereGadgets
Friday, March 9, 2018-9:54 AM

जालंधरः ताइवान की इलैक्ट्रिक कंपनी असूस ने भारत में अपना नया लैपटॉप ROG Strix GL702ZC के नाम से पेश कर दिया है। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 1,34,990 रुपए रखी है। यह गेमिंग  की दुनिया में पहला ऐसा लैपटॉप है जिसमें AMD का ऑठ कोर वाला Ryzen 1700 प्रोसेसर दिया गया है। इस लैपटॉप को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। 

 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 17.3 इंच की फुल एचडी IPS डिस्प्ले दी गई है। इस लैपटॉप में आठ कोर वाला Ryzen 7 1700 प्रोसेसर है और इसमें ग्राफिक्स के लिए AMD रेडिअन RX580 दिया गया है। वहीं, इस लैपटॉप में 4जीबी रैम और 16जीबी स्टोरेज दी गई है, जिसे 32जीबी तक बढाया जा सकता है। इसके अलावा यह लैपटॉप 256 जीबी वाले SATA SSD और 1TB वाले HDD को भी सपोर्ट करता है।

 

कनैक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 802.11ac, ब्लूुथ 4.1, USB टाइप-C, USB 3.0, HDMI 2.0, 3.5mm हैडफोन जैक है और बैटरी के साथ इसका वजन 3.2kg है। इसमें नॉर्मल मोड, विविड मोड, आई केयर मोड और मैनुअल मोड दिए गए हैं। यह लैपटॉप ROG गेमफर्स्ट IV, XSplit गेमकास्टर और Asus Splendid विजुअल टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है।

 


Latest News