भारत में Asus ने लांच किया नया लैपटॉप VivoBook S14

  • भारत में Asus ने लांच किया नया लैपटॉप VivoBook S14
You Are HereGadgets
Wednesday, February 14, 2018-5:32 PM

जालंधर- ताइवान की मल्टीनेशनल कंपनी Asus ने भारत में अपना नए लैपटॉप VivoBook S14 (SS410UA) को 44,990 रुपए की कीमत के साथ लांच कर दिया है। यह लैपटॉप इंटेल के 7वें जेनरेशन के 1 कोर आई3 और 8वें जेनरेशन के दो वेरियंट कोर i5 और i7 में मिलेगा और वीवोबुक एस 14 को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।

 

PunjabKesari

फीचर्स

VivoBook S14 के फीचर्स की बात करें इसमें 8GB डीडीआर4 रैम और 256GB व 1TB स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ मल्टीटच टचपैड, विंडोज 10 होम, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ, दो USB 2.0 पोर्ट, 1 USB 3.0, 1 USB 3.1 टाइप-सी और 1 HDMI पोर्ट है।

 

वहीं इसकी बैटरी को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि इसका बैकअप 8 घंटे का है। बता दें कि आसूस ने इस लैपटॉप को पिछले साल अगस्त में हुए IFA 2017 में लांच किया था।


Latest News