दमदार फीचर्स के साथ भारत में लांच हुआ Asus ZenBook Flip S लैपटॉप

  • दमदार फीचर्स के साथ भारत में लांच हुआ Asus ZenBook Flip S लैपटॉप
You Are HereGadgets
Wednesday, March 21, 2018-11:04 AM

जालंधरः ताइवान की मल्टीनेशनल कंपनी Asus ने भारत में अपना नया कन्वर्टिबल लैपटॉप ZenBook Flip S (UX3700) नाम से लांचकर दिया है। कंपनी ने इस लैपटॉप की कीमत 1,30,990 रुपए रखी है और देशभर के सभी पार्टनर स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। बता दें कि इस लैपटॉप को एयरोस्पेस-ग्रेड 6013 एल्यूमीनियम एलॉय और स्पन मैटल फिनिश के साथ बनाया गया है। यह लैपटॉप 360 डिग्री ErgoLift हिंग के साथ आता है, जिससे कि डिस्प्ले को 135-डिग्री से अधिक घुमाया जा सकता है।

 

फीचर्सः

ZenBook Flip S लैपटॉप में 13.3-इंच की फुल HD NanoEdge मल्टी-टच डिस्प्ले दी गई है, जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 1920 x 1080 पिक्सल्स है। यह लैपटॉप 4.0GHz स्पीड पर लेटेस्ट 8th जनरेशन इंटेल-कोर i7 प्रोसेसर और इंटेल UHD ग्राफिक्स 620 पर आधारित है। इस डिवाइस में 16GB LPDDR3 रैम और 512GB SATA3 M.2 SSD स्टोरेज की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, यह लैपटॉप विंडो 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और इसमें Window Hello के जरिए वन-टच फास्ट लॉगइन करने और फिंगरप्रिंट की भी सुविधा है।

 

इसके अलावा इसमें 39Wh लिथियम-पॉलिमर बैटरी है, जिसके लिए कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी लाइफ 11 घंटे तक चलती है और यह फास्ट-चार्ज टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। कंपनी के मुताबिक 49 मिनट में 60 प्रतिशत बैटरी चार्ज हो जाती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 2 USB 3.1 टाइप-C पोर्ट, एक्सटर्नल 4K UHD डिस्प्ले, पावर डिलीवरी और डेटा ट्रांसफर, HDMI पोर्ट, वाईफाई 802.11ac, ब्लूटुथ 4.1 आदि हैं।

 

ऑडियो के लिए इस लैपटॉप में हरमन सर्टिफाइड स्पीकर Asus SonicMaster ऑडियो टेक्नोलॉजी के साथ है। इस लैपटॉप में आरामदायक टाइपिंग के लिए बैकलिट कीबोर्ड है, जिससे कि आप अंधेरे में भी आसानी से टाइपिंग कर पाएंगे।


Latest News