23 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लांच हुअा असुस ZenFone V स्मार्टफोन

  • 23 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लांच हुअा असुस ZenFone V स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Friday, September 29, 2017-4:23 PM

जालंधरः स्मार्टफोन निर्माता कंपनी असुस ने अपने नए स्मार्टफोन ZenFone V को पेश किया था। किंतु उस समय इसकी उपलब्धता और कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया गया था। वहीं अब जानकारी दी गई है कि ZenFone V स्मार्टफोन यूएस में एक्सक्लूसिवली Verizon के माध्यम से उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 25,100 रुपए है। जिसे यूजर्स 24 महीने के ईएमआई आॅप्शन में भी खरीद सकते हैं, जो लगभग 1,100 रुपए प्रति माह होगी। बता दें कि बॉटम पर फिंगरप्रिंट स्कैनर को होम बटन में एंबिड किया गया है। इसके अलावा राइट और लेफ्ट में कैपेस्टिव नेविगेशन बटन दिए गए हैं।

 

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.2-इंच फुल एचजी ऐमोलेड डिसप्ले दिया गया है। जिसका रेजोल्यूशन 1920×1080पिक्सल है। इसके अलावा ZenFone V स्मार्टफोन 2.2गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर स्नैपड्रेगन 820 एसओसी एड्रिनो 530 जीपीयू दिया गया है। फोन में 2जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए  256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

 

कैमरे की बात करें तो इसमें 23-मेगापिक्सल का रियर और 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि एंड्राइड 7.1 नौगट ASUS ZenUI 3.0 कस्टम ओएस पर कार्य करता है।


कनेक्टिविटी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी4.2, जीपीएस, एजीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5एमएम ऑडियो जैक दिया गया है। इसके साथ ही ZenFone V स्मार्टफोन Sapphire Black कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

-


Latest News