Geneva Motor Show 2018: सड़क पर लगा है जाम, बताएगी 8वीं जैनरेशन की ऑडी A6

  • Geneva Motor Show 2018: सड़क पर लगा है जाम, बताएगी 8वीं जैनरेशन की ऑडी A6
You Are HereGadgets
Friday, March 16, 2018-11:59 AM

जालंधर : 2018 जेनेवा इंटरनैशनल मोटर शो में ऑडी ने 8वीं जैनरेशन की नई A6 लग्जरी सेडान कार को लांच किया है। इस कार में MMI नेवीगेशन प्लस फीचर दिया गया है जो रूटीन में चल रहे गाड़ी के रूट को सेव रखेगा व इंटरनैट की मदद से रोजाना चैक करेगा कि रास्ते में ट्रैफिक है या नहीं। रास्ता जाम होने की स्थिति में यह चालक को MMI इंफोटेनमैंट सिस्टम के जरिए दूसरे रास्ते से जाने की सलाह भी देगा। 

 

नया बेहतरीन डिजाइन
ऑडी A6 सेडान को कम्पनी ने A4 और A8 के बीच के मॉडल के रूप में लांच किया है और यह नया मॉडल डिजाइन के मामले में भी इन दोनों कार्स से थोड़ा मिलता है। इसकी फ्रंट ग्रिल को ऊंचाई व चौड़ाई में थोड़ा बड़ा रखा गया है। वहीं इसमें नई टेल लाइट्स व LED एलीमैंट्स से लैस फ्रंट लाइट्स लगाई गई हैं जो इसकी लुक को और भी निखार रही हैं। माना जा रहा है कि यह कार मर्सिडीज बैंज E-Class व BMW 5 सीरीज को कड़ी टक्कर देगी। 

 

2 इंजन ऑप्शन्स
नई A6 को दो इंजन ऑप्शंस 3.0-लीटर TFSI टर्बोचार्जड V6 व 3.0-लीटर TDI (डीजल) के विकल्प में 50,000 डॉलर (लगभग 32 लाख 48 हजार रुपए) कीमत में 2019 तक अमरीका में उपलब्ध किया जाएगा।


Latest News